पटना़. मिर्ची घाट पर श्राद्ध कार्यक्रम के बाद नहाने गया युवक अचानक डूबने लगा. यह देख गश्त कर रहे एसएसबी के इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने नदी में छलांग लगा उसकी जान बचायी. नदी किनारे लाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत ठीक है. वह किसी श्राद्ध कार्यक्रम में आया था. मुंडन के बाद नहाने चला गया. युवक राजीव रंजन नालंदा के हरनौत का रहने वाला है. एसएसबी इंस्पेक्टर ने बताया कि वह नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह ज्यादा अंदर चला गया, जिसके कारण डूबने लगा. नजर पड़ते ही नदी में छलांग लगा कर उसे बाहर निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है