प्रतिनिधि, पालीगंज
खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के खिड़ी पर गांव में गुरुवार को रोपनी के लिए धान का बिचड़ा ले जाने के क्रम में करेंट की चपेट में आ जाने से नीतीश कुमार नामक एक युवक झुलस गया, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. करेंट की चपेट में आये बेटे को बचाने गया उसका पिता भी करेंट की चपेट में आ जाने से झुलस गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को किसी तरह करेंट से हटाया. बाद में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेटे की मौत की पुष्टि कर दी. वहीं पिता का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक खीरी पर गांव निवासी हीरामन साव अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे.
इसी बीच उनका 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बगल के खेत से धान का बिचड़ा लेकर अपने खेत में आ रहा था. इस बीच खेत के बगल में ही किसी तरह करेंट की चपेट में आ गया और वह छटपटाने लगा. पुत्र को छटपटाता देख उसके पिता हीरामन साव उसे करेंट से छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इस बीच वह भी करेंट की चपेट में आ गये.
इसी दौरान आसपास कम कर रहे किसानों ने बाप-बेटा को करेंट के चपेट में आता देख किसी तरह बचा अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज में लाया, जहां डॉक्टरों ने नीतीश कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया. वहीं पिता का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है