खुसरूपुर से फतुहा ससुराल जा रहे युवक की हादसे में मौत
patna news:फतुहा. थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात्रि फतुहा-दनियावां एनएच-30ए पर धोबा पुल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.
फतुहा. थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात्रि फतुहा-दनियावां एनएच-30ए पर धोबा पुल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक अपने घर खुसरूपुर के गोविंदपुर से अपने ससुराल फतुहा थाना क्षेत्र के मुरेडा गांव जा रहा था. खुसरूपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर टोला निवासी बाबू चंद राम के 25 वर्षीय पुत्र टोनी कुमार गोविंदपुर टोला पर घर से ससुराल मुडेरा के लिए निकला था. ससुराल पहुंचने के पहले ही फतुहा-दनियावां फोरलेन पर धोबापुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर जा गिरा.
दुर्घटना में बाइक सवार टोनी की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गयी. बताया जाता है कि टोनी की दो साल पूर्व शादी हुई थी और उसकी एक साल की एक बेटी है.एनएमसीएच के मेस कर्मी को वाहन ने रौंदा, गयी जान
पटना सिटी. एनएमसीएच में मेस में कार्य करने वाले कर्मी को सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में प्रिंस (22वर्ष) की मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर अगमकुआं पुल के पास हुई. मृतक युवक के परिजनों ने घटना को साजिश बताया है.बख्तियारपुर के अथमलगोला गंज पर निवासी प्रमोद राय के पुत्र प्रिंस कुमार था. प्रिंस के चाचा विवेक कुमार यादव ने बताया कि वह एनएमसीएच के यूजी छात्रावास में मेस में कार्य करता था और वहीं रहता था. यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क किनारे एक्सिडेंट में मरे होने की सूचना लोगों ने अगमकुआं थाना पुलिस को दी. पुलिस ने युवक की बाइक को जब्त कर छानबीन की, तो उसकी पहचान हुई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. परिवार की आशंका पर जांच-पड़ताल होगी. मृतक के चाचा विवेक कुमार यादव ने बताया कि छात्रावास में रहने वाला प्रिंस वहां कैसे पहुंचा कहां जाना था समझ में नहीं आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है