सड़क किनारे खड़े युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, हुई मौत

भाई को पटना ड्यूटी पर पहुंचा कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की शनिवार की सुबह लाला भदसारा गांव के पास पिकअप की टक्कर से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 12:20 AM

दुल्हिनबाजार. भाई को पटना ड्यूटी पर पहुंचा कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की शनिवार की सुबह लाला भदसारा गांव के पास पिकअप की टक्कर से मौत हो गयी. पाली बिहटा मुख्य सड़क किनारे एक पेड़ के पास अपनी बाइक खड़ी कर युवक लघुशंका कर रहा था. उसी दौरान पालीगंज की ओर से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला. मृतक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के परियों गांव निवासी राजगीर शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और पिकअप को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार हो गया है. परिजनों ने बताया कि रितेश का भाई राजकुमार पटना में होमगार्ड की ड्यूटी करता है, जिसे पहुंचाकर रितेश बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. उसी दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया. परिजनों के अनुसार रितेश की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. फिलहाल रितेश नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version