Loading election data...

मसौढ़ी के युवक को किया अगवा, मांगी दो लाख की फिरौती

पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी विजय कुमार के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय सौरव कुमार के अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:41 AM

मसौढ़ी. थाने के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी विजय कुमार के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय सौरव कुमार के अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. सौरव से उसके मोबाइल पर गुरुवार की देर शाम परिजनों से बात होने के बाद इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सौरव ने फोन पर बताया कि उसका कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर उतर प्रदेश में कही एक जंगल में लाकर रखा गया है. दो लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. सौरव ने परिजनों को बताया कि उसके साथ मारपीट भी की गयी है. इधर इस तरह की सूचना के बाद पुलिस भी सतर्क हो गयी. हालांकि परिजनों के सामने भी पुलिस सौरव के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बात की. उस वक्त वह अंधेरे में था और उसकी मां से पुलिस के सामने ही बात हो रही थी. हालांकि बातचीत के दौरान कुछ देर के लिए लाइट आयी तो उसके पीछे कुछ मकान नजर आया. जबकि वह खुद को खुद जंगल में होने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम को उक्त लोकेशन पर शुक्रवार को भेज दी है और परिजनों को समझाया है कि उससे बातचीत करते रहिए ताकि उसका मोबाइल चालू रहे. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम सौरव की मां लीलावती देवी के आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार सौरवगुरुवार की सुबह पटना के मछुआ टोली में एक चिकित्सक से कान दिखाने की बात कह घर से निकला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version