14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बुला दिन दिहाड़े सिर में गोली मार कर युवक की हत्या

patna news: दानापुर. थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा घाट गंगा किनारे बालू रेत पर गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक के सिर में गोली मार कर हत्या करने मामला सामने आया है. शव के पास से खोखा फंसा हुआ देसी पिस्तौल बरामद हुआ है.

दानापुर. थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा घाट गंगा किनारे बालू रेत पर गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक के सिर में गोली मार कर हत्या करने मामला सामने आया है. शव के पास से खोखा फंसा हुआ देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. मृतक की पहचान थाने के गोला रोड स्थित भूलावन मोड़ निवासी गोपाल प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है. मृतक किराना एजेंसी में काम करता था. पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर गुरुद्वारा घाट किनारे बालू रेत पर मंटू को ले जाकर बदमाशों ने उसके सिर में सटा कर गोली मार कर हत्या कर दी है और खोखा फंसा हुआ देसी पिस्तौल शव के पास फेंक कर फरार हो गया है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दानापुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. इस मामले में मृतक के भाई मुन्ना ने कुंदन पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके साथ झगड़ा हुआ था. मृतक के पिता गोपाल बीमार है और पटना के अस्पताल इलाज चल रहा है. मृतक की पत्नी की मौत बहुत पहले ही हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा घाट बालू के रेत के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव देखकर प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. शव के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गयी है. एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल अकिलपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें