मसौढ़ी. पुनपुन थाना के पोठही जोलबिगहा सूर्यमंदिर से चांदेडीह गांव की ओर जाने वाली सड़क में शनिवार कि रात 35 वर्षीय युवक कि बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक के दोनों हाथ पीछे कि ओर करके गमछा से बांधा हुआ था. रविवार कि सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद पुनपुन पुलिस नवनिर्मित नेउरा-दनियावां रेलखंड के चांदेडीह गांव जाने वाली सड़क में बने अंडरपास से शव बरामद किया. सुबह में शव कि पहचान नहीं हो पायी थी. हालांकि शाम शव कि पहचान रोहतास के दिनारा थाना स्थित मरूआं निवासी महराज सिंह के पुत्र प्रमेश कुमार के रूप में की गयी. युवक पेशे से चालक था. पहले वह पटना में रहकर किसी पदाधिकारी की गाड़ी चलाता था. हालांकि वह फिलहाल पटना के गोला रोड में रहता था और कैब की गाड़ी चला रहा था. जबकि उसकी पत्नी व दो बच्चे गांव में ही रहते थे. युवक एक सप्ताह पूर्व ही गांव से पटना आता था. इधर हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस प्रेम प्रसंग, लूटपाट व जमीन विवाद को लेकर जांच कर रही है. एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि इतनी बेदर्दी से हत्या आखिरकार बदमाशों ने क्यों की.
गौरीचक में बदमाशों ने मजदूर को पीट-पीट कर मार डाला
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक व्यक्ति की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर शव को घर के नजदीक फेंक दिया. काफी देर बाद जब घर वाले बाहर निकले तो घर से थोड़ी दूर पर खून से लथपथ देख अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान गोपालपुर गांव के निवासी वीरेंद्र दास के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि गोपालपुर गांव के वीरेंद्र दास 45 वर्ष खेती बाड़ी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात वह पेशाब करने बाहर निकले इसके बाद वे काफी देर तक घर नहीं पहुंचे. परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से घर से बाहर निकले तो खून से लथपथ वीरेंद्र दास घर के नजदीक शिव मंदिर के पास गिरे पड़े थे. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरीचक चिंकी कुमारी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक डंडा बरामद किया है जिसमें खून लगा हुआ था. लगता है इसी डंडा से मारपीट कर वीरेंद्र दास की हत्या की गयी है. पुलिस इस मामले को हत्या मानकर छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है