20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी करने का आरोप लगा चाकू से गला रेत कर युवक की हत्या

नौबतपुर. थाने के पलटू छतनी गांव में शनिवार की रात 33 वर्षीय युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी.

नौबतपुर. थाने के पलटू छतनी गांव में शनिवार की रात 33 वर्षीय युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. युवक का शव देवी मंदिर के समीप बांसावाड़ी के पास पड़ा मिला. मृतक कुणाल राम नौबतपुर के पलटू छतनी निवासी स्व रगनाथ राम का पुत्र था. आरोप है कि कुणाल राम शनिवार की रात चोरी करने के इरादे से अपने पड़ोसी विक्की के घर में घुसा था. हालांकि, भागने की कोशिश में वह पकड़ा गया. फिर विक्की सहित अन्य लोगों ने उसे चाकू से वार कर कुणाल की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया. मृतक कुणाल चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. वह शादीशुदा था. उसके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी और उसकी पत्नी दिव्यांग है. 19 मार्च 2023 को कुणाल को पुलिस ने पलटू छतनी गांव में निरंजन राम के घर पर डकैती की साजिश रचते गिरफ्तार किया था. 90 दिन पहले कुणाल बेल पर छूटकर बाहर आया था और दोबारा उसने चोरी करने का सोचा और अपने पड़ोसी के घर को ही निशाना बनाया. मगर इस बार लोगों ने उसे पकड़ लिया और आवेश में उसपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर डीएसपी दीपक भी पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. डीएसपी दीपक ने बताया कि कुणाल की हत्या का आरोप उसके पड़ोसी विक्की कुमार और इसकी पत्नी पर लगा है. पुलिस ने विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एसएफएल टीम भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें