जमीन विवाद में घर से बुला कर चाकू मार युवक की कर दी हत्या

जमीन के पुराने विवाद में 25 वर्षीय रौशन कुमार उर्फ नीरज की बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी,

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 12:51 AM

प्रतिनिधि, पटना सिटी जमीन के पुराने विवाद में 25 वर्षीय रौशन कुमार उर्फ नीरज की बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी, जबकि बीच बचाव करने आया बड़ा भाई धर्मेद्र जख्मी हो गया, जिसका उपचार निजी उपचार केंद्र में चल रहा है. पुलिस ने जख्मी भाई के बयान पर मामला दर्ज करते हुए आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया है. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया रक्षा बांध कोयला डिपो के पास घटी है. पुलिस घटना से जुड़े मामल में जांच कर रही है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गोतिया से पुराना विवाद जमीन को लेकर चल रहा है. इसी में यह घटना हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार है. पुलिस छापेमारी कर रही है. गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है. ससुराल से लौटा था गांव : घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि नीरज संपतचक ससुराल गया था. वहीं से उसने बड़े भाई को फोन कर एक जमीन की खरीद बिक्री के लिए बातचीत की. इसके बाद वह शुक्रवार की सुबह ससुराल से कोठिया स्थित घर आ गया. इसके बाद पहुंचे छह लोगों ने उसे घर से बाहर बुलाया और मारीट के दौरान ही चाकू से वार कर दिया. इसी बीच पिता अशरर्फी सिंह यादव, बड़ा भाई जीतेंद्र, नागेंद्र समेत अन्य परिवार के सदस्य व गांव के लोग जख्मी दोनों भाई को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आये, जहां नीरज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि हरदास बिगहा के सुधीर, सतानी सिंह, रवि सहित अन्य ने हमला किया है.शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा गया. मृतक छह भाई में सबसे छोटा था. जबकि दो बहन और शादीशुदा नीरज के दो बच्चे भी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान नीरज के परिजनों की ओर से किये गये पथराव में भी तीन लाग जख्मी हुए है. पुलिस ने बताया कि आरोपितों के जख्मी होने की तफ्तीश की जा रही है. चाकू के ताबड़तोड़ प्रहार से हुआ लहूलुहान लगभग साढ़े दस बजे आधा दर्जन से अधिक लोग घर पर पहुंचे और रौशन उर्फ नीरज को घर से बाहर बुलाया. वहीं पर बकझक करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान ही एक ने चाकू निकाल कर नीरज पर ताबड़तोड़ प्रहार किया. खून से लथपथ होकर वह गिर पड़ा. इसी बीच नीरज की चीख सुन बड़ा भाई धर्मेद्र बचाने पहुंचा, लेकिन बीच बचाव में बदमाशों ने चाकू मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version