Bihar: दरोगा परीक्षा की तैयारी कर रहा युवक रेलवे स्टेशन के पास पाया गया मृत, मचा हड़कंप
बिहार की राजधानी पटना में रहकर दरोगा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक की लाश स्टेशन के पास पटरी के पास बरामद हुई है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है.
गोरखपुर नरकटियागंज रेल खंड के खैरपोखरा स्टेशन की पटरी पर शुक्रवार की सुबह युवक का शव देख लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई .सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल भेज दिया . जीआरपी पुलिस ने पूछताछ के दौरान शव की पहचान करते हुए उसके परिजन घटना की सूचना दी . जीआरपी पुलिस ने बताया कि मृत युवक नगर थाना के बनचहरी गांव निवासी शंभू सहनी के 27 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है.
पिता ने क्या कारण बताया
परिजनों की मानें तो अनिल पटना में रहकर दरोगा परीक्षा की तैयारी कर रहा था . वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र पटना में था वह किस ट्रेन से किसके बुलाने पर आया कुछ पता नहीं हैं . उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसियों से कुछ दिनों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था, उन्हीं लोगों ने बुलाकर हत्या करके उनके बेटे की लाश को रेल पटरी पर फेंक दिया. जीआरपी के संजय कुमार राम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सुचना पर जीआरपी पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृत युवक का सिर फटा था, होंठ कटा था, आगे शरीर पर चोट लगा पाया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा .
चंद्रप्रकाश आर्य (बगहा)