दुकान से काम कर घर लौट रहे युवक की गोली मार कर दी हत्या

बुधवार को बिहटा के नेउरा ओपी क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:49 PM

कुछ साल पूर्व जमीन विवाद में मां व पिता की कर दी गयी थी हत्या

जांच में जुटी पुलिस, पूर्व थाना प्रभारी पर हत्या का लगा आरोप

प्रतिनिधि, बिहटा

बुधवार को बिहटा के नेउरा ओपी क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर नेउरा समेत कई थाने की पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के बेचुटोला गांव निवासी रमेश यादव का इकलौता पुत्र राकेश कुमार 25 वर्ष के रूप में की गयी है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, मृतक के ससुर रविंद्र राय ने नेउरा ओपी के पूर्व थाना प्रभारी धमेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतक राकेश कुमार पटना के सगुना मोड़ के समीप एक कपड़े की दुकान पर रहकर काम करता था और परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार को भी काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे बाइक सवार अपराधियों ने मखदुमपुर गांव के पास रोनिया बांध के पास पहुंचते ही उस पर अचानक से गोली चला दी. युवक को सिर में तीन गोली मारी गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या की वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. हालांकि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की पुष्टि करते हुए नेउरा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने कहा की युवक को गोली मारकर हत्या का दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि की जायेगी कि कितनी गोली मारी गयी है. पीड़ित परिवार के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. युवक की शादी चार साल पूर्व गोनवा पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव के भाई रविंद्र राय के बेटी से हुई थी. शादी के बाद उसे दो बेटी है. मृतक के ससुर रविंद्र राय ने नेउरा ओपी के पूर्व थाना प्रभारी धमेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने ने बताया की कुछ साल पूर्व जमीन विवाद में मां व पिता की हत्या कर दी गयी थी. आरोप लगाया कि वर्तमान थाना थाना प्रभारी द्वारा करवाई नहीं किए जाने से हत्या कर दी गयी. इसमें पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मिला है. जिस जमीन की विवाद चल रहा था, उसे पूर्व थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने रजिस्ट्री करवा ली है. इसी का संरक्षण अपराधियों को प्राप्त होने के बाद हमारे दामाद की हत्या कर दी गयी. अगर पुलिस प्रशासन सजग रहती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version