कुर्जी में युवक को मारी गोली, पुराने किरायेदारों पर शक

दीघा थाने के कुर्जी बालू पर इलाके में शनिवार को दिन में बाइक सवार बदमाशों ने 30 वर्षीय युवक संतोष कुमार को गोली मार दी. गोली उनके पैर में लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:45 AM

संवाददाता, पटना

दीघा थाने के कुर्जी बालू पर इलाके में शनिवार को दिन में बाइक सवार बदमाशों ने 30 वर्षीय युवक संतोष कुमार को गोली मार दी. गोली उनके पैर में लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संतोष कुमार मूल रूप से आरा के चांदी के रहने वाले हैं. जबकि उनका ननिहाल कुर्जी बालू पर स्थित अजय राय के घर में है. वे शनिवार को ममेरे भाई से मिलने के बाद वापस कंकड़बाग जा रहे थे. इसी बीच कुर्जी बालू पर इलाके में स्थित गैस गोदाम के बाद दो की संख्या में रहे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. उन्होंने किसी तरह से वहां से भाग जान बचायी. लोग जुटने लगे तो हमलावर भी निकल गये. फिलहाल वे अस्पताल में इलाजरत हैं और खतरे से बाहर हैं. परिजनों ने पूर्व के किरायेदार रविंद्र पंडित, राजू झा व अन्य पर गोली मारने का शक जाहिर किया है. ये लोग पहले संतोष के ननिहाल में ही रहते थे. अजय की पत्नी रीना ने बताया कि मकान में कुछ किरायेदार रहते हैं. उनके पति अजय आठ माह से जेल में हैं, इसके कारण किरायेदारों से किराया लेने व घर की देखभाल संतोष करते हैं. मकान में रवींद्र पंडित और राजू झा किराये में रहते थे. उन लोगों को घर से निकाल दिया गया था. उन लोगों ने ही जान से मारने की धमकी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version