मनेर. थाना क्षेत्र के बाजितपुर मोड़ के पास झोपड़ी में सोये 36 वर्षीय युवक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. युवक की हत्या की जानकारी अहले सुबह ग्रामीणों को हुई. इसके बाद पुलिस, एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की. वहीं हत्या की घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि गोरैया स्थान, जीवराखन टोला निवासी स्व. जिराम राय का पुत्र रंगबहादुर राय गांव से थोड़ी दूर पर बाजितपुर मोड़ के पास हनुमान जी का मंदिर का निर्माण करवा रहा था. रविवार को ही मंदिर की छत की ढलाई हुई थी. वहीं पर रंगबहादुर एक झोंपड़ी बना कर रहा करता था. रविवार की रात भी वह हर रोज की तरह सोने गया था. ग्रामीणों ने बताया कि 12 बजे रात तक वह जगा हुआ था. अहले सुबह लोगों ने देखा कि उसके सिर में गोली लगी थी और वह मृत पड़ा था. परिजनों का कहना है कि रंगबहादुर राय का किसी से कोई विवाद नहीं था. हालांकि यह भी बताते हैं कि वह पहले पुलिस वाहन का निजी चालक के तौर पर कार्य करता था. करीब चार माह से मंदिर का निर्माण कार्य करवा रहा था, तब से वह पुलिस की गाड़ी चलाने नहीं गया था. इधर, एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मौके से एसएफएल की टीम ने एक प्लेट बरामद किया है. टेक्निकल अनुसंधान की टीम आसपास में लगे सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्याकांड में शामिल अपराधियों की खोज में लगी है. हालांकि शाम तक मृतक के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. उधर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा हत्या मामले की जांच में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है