28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी गयी बाइक लेने का बदमाशों ने किया विरोध, बरसायी गोलियां, हुई मौत

पटना सिटी. चोरी गयी बाइक को तलाशने खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली गड़हिया पर मुहल्ला पहुंचे 50 वर्षीय मो अली इमाम उर्फ तज्जू पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा उसकी हत्या कर दी.

पटना सिटी. गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के समीप से चोरी गयी बाइक को तलाशने खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली गड़हिया पर मुहल्ला पहुंचे 50 वर्षीय मो अली इमाम उर्फ तज्जू पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा उसकी हत्या कर दी. इस दौरान एक अन्य युवक अनमोल गोली का छींटा लगने से जख्मी हो गया है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान दुकानों के शटर गिर गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा रोजा मुहल्ला निवासी मो अली इमाम उर्फ तज्जू की बाइक सोमवार को आलमगंज थाना के गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के पास से चोरी हो गयी थी, जिसकी प्राथमिकी आलमगंज थाना में तज्जू की पत्नी रानी परवीन के बयान पर दर्ज हुई थी. इसी बीच में तज्जू चोरी गयी बाइक की तलाश अपने स्तर से कर रहा था. उसे पता चला कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली के गड़हिया पर मुहल्ला में उसकी बाइक छिपा कर रखी गयी है. मृतक के भाई टिंकल ने बताया कि इसी सूचना के बाद कुछ दोस्तों के साथ वह मुहल्ला में पहुंचा और चोरी गयी बाइक लेने का प्रयास किया. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

बताया जाता है कि तज्जू ने बाइक लेने का प्रयास किया, तब आधा दर्जन बदमाश तज्जू और दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में ही तज्जू पर निशाना साध बदमाशों ने फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में तज्जू को चार गोलियां लगी और वह अचेत होकर सड़क पर गिर गया. इसी बीच बाइक के साथ फायरिंग करने वाले बदमाश फरार हो गये. फायरिंग की इस घटना में एक युवक अनमोल को भी गोली का छींटा लगा. खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरे तज्जू को उपचार के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल लाया गया. जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया. पीएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के साथ चौक व मासलामी थाना की पुलिस भी पहुंची.

मौके पर पहुंचे डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया. डीएसपी ने बताया कि हत्या के प्रकरण में वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. मामले में परिजनों के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज होगी. पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक तज्जू पांच भाई में दूसरे नंबर पर था और उसके चार बच्चे हैं. लोगों का कहना है कि गड़हिया पर मुहल्ला में अपराधियों का आंतक है. पुलिस गश्ती नहीं होती है. यहां पर शराब की बिक्री, गेसिंग जुआ का धंधा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें