दोस्त के लाये कट्टे से युवक ने खुद को मारी गोली, गयी जान
आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्थित राजपूताना गली में रविवार को सुबह करीब 10 बजे विमल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अमन सिंह की मौत गोली लगने से हो गयी.
आलमगंज के मीना बाजार स्थित राजपूताना गली की घटना
गोली मारी या खुदकुशी, हो रही जांच
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्थित राजपूताना गली में रविवार को सुबह करीब 10 बजे विमल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अमन सिंह की मौत गोली लगने से हो गयी. घटना की सूचना पाकर आलमगंज थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची, जहां खून से लथपथ अमन सिंह को पुलिस ने उपचार के लिए एनएमसीएच भेजा. अस्पताल में उपचार के दौरान अमन सिंह की मौत हो गयी. अमन को गोली सीने के पास लगी है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कट्टा बरामद किया. साथ ही एफएसएल की टीम ने कई नमूनों को संग्रह किया. अमन पिता विमल सिंह व भाई यशवंत सिंह के साथ एनएमसीएच गेट के पास फुटपाथ पर कंबल बेचने को कारोबार करता था. अमन सिंह का छोटा भाई यशवंत सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार को पिता के साथ एनएमसीएच गेट के पास दुकान लगाने चला गया था. इसी बीच मां नीलू देवी ने कॉल कर बताया कि अमन को गोली लग गयी है, जिसके बाद वह घर पहुंच कर देखा कि भाई अमन के सीने में गोली लगी है. अमन की बहन ने बताया कि अमन पिछले चार-पांच दिनों से कट्टा लेकर घूम रहा था. मां-पिता अमन को ऐसा करने से मना कर रहे थे और जिस भी दोस्त से लिया था, उसे वापस लौटाने के लिए बोल रहे थे. रविवार की सुबह इसी बात को लेकर घर में कहासुनी हुई. इसके बाद अमन ने पिस्टल निकाल खुद को गोली मार ली. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है. मौके पर एफएसएल की टीम ने भी नमूना संग्रह किया है. मौत किस परिस्थिति में हुई है, छानबीन के बाद ही स्पष्ट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है