युवक को गोलियों से भूना, अस्पताल में मौत
फुलवारीशरीफ. रविवार को पटना-गया रोड में दिनदहाड़े एक बाइक सवार युवक को गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीमचक के पास एक बाइक सवार दो अपराधियों ने घेर कर गोलियों से भून डाला.
फुलवारीशरीफ. रविवार को पटना-गया रोड में दिनदहाड़े एक बाइक सवार युवक को गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीमचक के पास एक बाइक सवार दो अपराधियों ने घेर कर गोलियों से भून डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना को देख आसपास से गुजार रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी पहचान संपतचक के सिरपतपुर के रहने वाले गोरख राय के पुत्र विकास कुमार उर्फ चोचो के रूप में की और उसके परिवार वालों को खबर की. मौके पर गौरीचक थाना पुलिस टीम भी पहुंची. इसी बीच परिजन पहुंचे और युवक को पटना के निजी अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल से पुलिस को कई खोखा मिला है. वहीं युवक विकास कुमार उर्फ चोचो की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. नाराज लोगों ने संपतचक ब्लॉक के सामने पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दो घंटे तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस प्रशासन के समझने बुझाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. पुलिस के मुताबिक विकास कुमार चोचो भी हत्या के मामले में जेल जा चुका था और करीब पांच से छह माह पहले जेल से बहार आया था. बताया जाता है की लॉकडाउन के समय कांटे नाम का एक युवक की हत्या विकास कुमार चोचो ने गोली मार कर दी थी. मृतक विकास कुमार दो भाइयों में बड़ा था जबकि छोटा भाई मंदबुद्धि है. वहीं उसकी शादी हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के श्रीपतपुर निवासी विकास कुमार (28 वर्ष) रविवार की सुबह घर से निकाल कर बाइक से अजीमचक के नजदीक पहुंचा था तभी बाइक पर हेलमेट लगाये दो अपराधियों ने विकास के सिर को निशाना बनाकर कई गोलियां दाग दी. बताया जता है उसके सिर में चार से पांच गोली लगी है. गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी. इस मामले में एसडीपीओ सदर पटना ने कहा है कि मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का था. आपसी रंजिश में उसकी हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है व वैज्ञानिक व तकनीकी से भी जांच की जा रही है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है