घर के पास बैठे युवक की गोली मार कर हत्या, ग्रामीणों ने जाम की सड़क
बख्तियारपुर .थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी.
बख्तियारपुर .थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार के संध्या पांच बजे के करीब की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बरियारपुर गांव निवासी सुभाष सिंह का पुत्र दीपक कुमार घर के समीप ही बैठा था. इसी बीच हथियार लिए कुछ बदमाश वहां पहुंचे और दीपक को गोली चला दी. गोली लगते हीं दीपक वहीं ढेर हो गया. गोली मारकर बदमाश हथियार लहराते व हवाई फायरिंग करते फरार हो गये. हत्या का करण पूर्व का विवाद बताया जाता है. बदमाशों के इस हरकत से ग्रामीण भड़क उठे और शव को गांव के समीप ही सड़क पर रख कर एसएच -106 को जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. थाने के पास भी जाम कर दी सड़क, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत : हत्या व जाम की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस वहां पहुंची और और शव को कब्जे में किया. इसके बाद पुलिस शव को थाने ले आयी. इस बीच आक्रोशित ग्रामीण भी भारी संख्या में थाना पहुंच गये और थाना के समीप ही सड़क को फिर से जाम कर दिया. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा – बुझाकर जाम को हटाया. बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जायेगा. अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने कि सूचना नहीं है. इधर हत्या के बाद युवक के परिजन का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है