13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में युवक की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, बिहटा में पत्थरबाजी में एक की मौत

बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, वहीं पटना से सटे बिहटा में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी एक व्यक्ति की जान चली गयी. दोनों की मामले में पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही गुनहगारों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया जा रहा है.

पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. एक के बाद वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. हर मामले में पुलिस के हाथ खाली रह पाये जाते हैं. ताजा मामला एक युवक की हत्या का है. बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, वहीं पटना से सटे बिहटा में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी एक व्यक्ति की जान चली गयी. दोनों की मामले में पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही गुनहगारों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया जा रहा है.

मृतक की पहचान नहीं हो पायी

जानकारी के अनुसार पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग इलाके में पुलिस को खून से सने एक युवक की लाश मिली है. मंगलवार को युवक का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को देखकर लगता है कि किसी ने युवक की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है.

पटना में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी, 1 की मौत, कई घायल

इधर, बिहटा में आपसी विवाद में दो गुट भीड़ गये और उनके बीच जमकर पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. घटना थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव की है. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर बिहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

घटना को लेकर बिहटा थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दो गुटों में मारपीट की घटना की जानकारी मिली थी, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, वारदात में घायल होने के बाद युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. इसके अलावा इस घटना में 4 से 5 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें