Patna : गंगा किनारे रॉड पकड़ कर रिल्स बना रहा था युवक, हाथ छूटा, लापता
एलसीटी घाट के पास गंगा नदी में बुधवार को रिल्स बना रहा 17 वर्षीय युवक तेज धारा में बह गया. एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
पटना. पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट के पास गंगा नदी में बुधवार को रिल्स बना रहा 17 वर्षीय युवक तेज धारा में बह गया. उसकी पहचान मैनपुरा के महंत हनुमान शरण कॉलेज के पास रहने वाले भोला के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया. थानेदार ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन लापता भोला का कुछ पता नहीं चल सका. मिली जानकारी के अनुसार भोला अपने तीन दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान करने के दौरान रिल्स बना रहा. निर्माण कार्य में लोहे का रॉड लगा था. उसी को पकड़ कर वह रिल्स का वीडियो शूट करवा रहा था. अन्य दोस्त भी गंगा नदी में छलांग लगा कर वापस किनारे आ रहे थे. इतने में भोला ने डुबकी लगायी और ऊपर आने के क्रम में हाथ छूट गया. हाथ छूटते ही तेज बहाव में भोला बहने लगा. दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह लापता हो गया. युवक की डूबने के खबर सुनते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है