9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाह संस्कार में आया युवक गंगा में डूबा

पटना सिटी. खाजेकलां घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने आया युवक स्नान के दौरान डूब गया है. डूबे युवक के शव की तलाश में पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया है.

पटना सिटी. खाजेकलां घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने आया युवक स्नान के दौरान डूब गया है. डूबे युवक के शव की तलाश में पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया है. इसके बाद भी उसका कोई अता पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि गौरीचक थाना के बहुआरा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह का पुत्र 18 वर्षीय गौरव सिंह है. जो दो लोगों के साथ गंगा स्नान के लिए पानी में उतार, इस दौरान वह डूब गया. हालांकि साथ स्नान कर रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. रिश्ते के भाई पंकज कुमार ने बताया कि मां की मृत्यु के बाद दाह संस्कार के खाजेकलां घाट पर आये थे. उफनती गंगा में पानी की गहराई का पता नहीं चला और हादसा हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर खाजेकलां थाना के दारोगा चंद्रशेखर सिंह भी पहुंचे.पुलिस ने बताया कि मंगलवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में परिवार के लोग गंगा घाट पर पहुंच गये. डूबे युवक के परिजनों का हाल बेहाल रो-रो कर हो गया था.

दानापुर में पानी भरे नाले में गिरने से किशोर की मौत

दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कृषि फार्म निवासी अनिल राय के 15 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार की मुबारकपुर कृषि फार्म गेट के पास नाले में गिर कर डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रथम सोमवारी को अरविंद गंगा से स्नान कर गंगा जल लोटे में लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जा रहा था. मुबारकपुर कृषि फार्म गेट के पास पानी भरे नाले में अचानक गिर गया और डूब गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि पानी भरे नाले में डूबने से अरविंद की मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें