दोस्त के घर गये युवक का सड़क किनारे मिला शव

नौबतपुर. मंगलवार की सुबह पुलिस ने नौबतपुर खजुरी मुख्य मार्ग पर अमरपुरा गांव के पास सड़क किनारे खेत से एक युवक का शव बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:56 AM

नौबतपुर. मंगलवार की सुबह पुलिस ने नौबतपुर खजुरी मुख्य मार्ग पर अमरपुरा गांव के पास सड़क किनारे खेत से एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान पिपलावा थाना के फरीदपुरा गांव निवासी राजेश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि सोनू सोमवार की रात एक दोस्त के बुलाने पर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. सुबह से ही परिजन इधर उधर खोजबीन में लगे थे. इसी बीच अमरपुरा के पास उसके शव मिलने की सूचना मिली. भागे-भागे परिजन घटनास्थल पहुंचे जहां उसकी पहचान की गयी. थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि युवक नशे का आदी था. नशे का अधिक सेवन यानी ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version