Loading election data...

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों में युवा सबसे ज्यादा, जानें किस उम्र के लोग हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

बिहार में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 251 हो गए हैं. बिहार में अब तक मिले कोरोना मरीजों में बड़ी संख्या में युवा हैं.

By Rajat Kumar | April 26, 2020 11:03 AM

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 251 हो गए हैं. बिहार में अब तक मिले कोरोना मरीजों में बड़ी संख्या में युवा हैं. राज्य के स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी.

स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में अब तक जितने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. राज्य में मिले 251 कोरोना मरीजों में से 122 मरीज 30 वर्ष या उससे नीचे के हैं. वहीं 53 मरीज 31 से 40 वर्ष के बीच के हैं. वहीं 25 मरीज 51 से 60 वर्ष के बीच के हैं. 14 मरीज 61 वर्ष से ज्यादा के हैं.

बता दें कि बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी है. पटना जिले में सात, कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, मुंगेर में तीन, रोहतास में तथा भोजपुर, अरवल, सारण, वैशाली एवं गया में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं. वहीं, मुंगेर जिले में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 65 मामले सामने आये हैं. मुंगेर, राज्य का वुहान बनता जा रहा है, यहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. कोरोना ने राज्य एक और जिले अरवल को अपने चपेट में ले लिया है, जिसके बाद बिहार के 21 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है .

वहीं बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिये हैं कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन तथा टेस्टिंग एडवांस प्लानिंग के साथ की जाये ताकि संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग हो सके. पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये चलाये जा रहे सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाये.

Next Article

Exit mobile version