होटल प्रबंधन में तैयार होंगे पेशेवर युवा

बिहार आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की अब अच्छी खातिरदारी होगी. होटलों में इसके लिए पेशेवर युवा तैयार दिखेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:12 AM

संवाददाता,पटना

बिहार आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की अब अच्छी खातिरदारी होगी. होटलों में इसके लिए पेशेवर युवा तैयार दिखेंगे. सरकार अपने दो होटल प्रबंधन से जुड़े संस्थानों में इसकी तैयारी करा रही है. इससे जहां एक ओर देशी और विदेशी पर्यटकों को होटलों में बेहतर सेवा मिल सकेगी वहीं स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. पर्यटन विभाग की ओर से इसके लिये युवाओं को पर्यटन उद्योग से जुड़े स्किल डेवलपमेंट कोर्स में अब मुफ्त में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है.स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कोर्स संचालित करने की जिम्मेदारी इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आइएचएम)बोधगया और हाजीपुर को दी गयी है.इसके लिये पर्यटन विभाग और आईएचएम के बीच समझौता हुआ है.इससे बिहार में अच्छी तरह से प्रशिक्षित आतिथ्य पेशेवरों को तैयार किया जायेगा .इससे पर्यटन उद्योग के विकास में भी मदद मिलेगी.आइएचएम बोधगया में पर्यटन उद्योग से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किये जा रहे हैं.जिसमें ट्रैवेल एडवाइजर, गेस्ट सर्विस एसोसिएट, शेफ, फूड और बिवरेज सर्विस एसोसिएट और हाउसकिपिंग सुपरवाइजर आदि कोर्स प्रमुख है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version