ऑनलाइन क्लास कर रहा था बड़ा भाई, छोटे ने शौचालय में खुद को मारी गोली, मौत

पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास स्थित आनंद ब्वायज हॉस्टल में सोमवार की दोपहर एक युवक ने शौचालय में खुद के सीने में गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:50 AM

पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास की घटना पश्चिमी चंपारण के लक्ष्मीपुर का रहने वाला था युवक दिल्ली में करता था डिलिवरी ब्वाय का काम, बड़े भाई के पास आया था रहने संवाददाता, पटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास स्थित आनंद ब्वायज हॉस्टल में सोमवार की दोपहर एक युवक ने शौचालय में खुद के सीने में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक आदित्य रमण पश्चिमी चंपारण के लक्ष्मीपुर का रहने वाला था. घटना सोमवार की दोपहर बारह बजे की है. आदित्य रमन का बड़ा भाई आदित्य अमन उक्त ब्वायज हॉस्टल में रहता था और पटना में नेट जेआरएफ की तैयारी करता है. वहीं आदित्य रमन दिल्ली में रहता था और डिलिवरी ब्वाय का काम करता था. पुलिस ने शौचालय से बरामद पिस्टल, मैग्जिन और खोखा को जब्त कर लिया है. पीरबहोर थानेदार ने कहा कि अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. युवक के मोबाइल की जांच की जा रही है. युवक पर एक केस दर्ज होने की बात सामने आयी है. बेटे की मौत की सूचना के बाद परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. दो दिन पहले दिल्ली से आया था रमन : बड़े भाई ने बताया कि सोमवार की दोपहर उसने बोला कि घूम कर आते हैं. इसके बाद अमन इयर फोन लगा कर पढ़ाई करने लगा. एक घंटे बाद लॉज के दूसरे लड़के जब शौचालय गये, तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है. अमन ने कहा कि इसके बाद हमने रमन को फोन किया तो उसका फोन कमरे में ही था. शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया तो खून से लथपथ रमन फर्श पर गिरा था. पिस्टल वहीं पास में पड़ा था. रमन ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उसने बताया कि दो दिन पहले ही रमन दिल्ली से पटना आया था. बड़े भाई अमन ने बताया कि दो दिन पहले रमन पटना आया था और पूछने पर बताया था कि काम अच्छा चल रहा है. वह परेशान नहीं लग रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version