लोटा चोरी करने का आरोप लगा युवक को भीड़ ने पीटा
नौबतपुर. थाने के अजवां बथानी गांव में ग्रामीणों ने लोटा चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी.
नौबतपुर. थाने के अजवां बथानी गांव में ग्रामीणों ने लोटा चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी. युवक को बचाने पहुंचे उनके पिता और भाई को भी भीड़ ने नहीं बख्शा, उन्हें भी पीटा. वहीं इस मॉब लिंचिंग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला 30 तारीख का बताया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों ने नौबतपुर थाने में दी. नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित गोलू कुमार ने लिखित आवेदन दिया है. जिसमें 10 नामजद व 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. घटना के बारे में बताया गया है कि गोलू कुमार चेचौल गांव का निवासी है. वह 30 जुलाई को बाइक से अजवां बथानी गांव से गुजर रहा था. इसी क्रम में एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने पहुंचा, तभी कुछ ग्रामीणों ने उन पर चोरी का आरोप लगाकर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. कुछ लोगों ने मारपीट की सूचना गोलू कुमार के पिता सोमनाथ और उसके भाई को दी. सूचना मिलते ही सोमनाथ सिंह और भाई मौके पर पहुंचे और गोलू को बचाने की कोशिश करने लगे. मगर भीड़ ने तीनों की पिटाई कर दी. इसमें तीनों घायल हो गये. किसी तरह वह भाग कर अपने गांव पहुंचे और उसके बाद गुरुवार को इसकी लिखित शिकायत नौबतपुर थाने में की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है