13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूथ और इको क्लब का नाम बदला, अब इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत मिलेगी राशि

अब यूथ और इको क्लब का नाम बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से बदल कर इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कर दिया गया है

-प्रत्येक सप्ताह इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की होगी समीक्षा

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करने के लिए स्कूल स्तर पर यूथ और इको क्लब तैयार किया जाता है. अब यूथ और इको क्लब का नाम बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से बदल कर इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कर दिया गया है. प्रत्येक स्कूल को अब इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत ही राशि आवंटित की जायेगी. इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के लिए एलिमेंट्री स्कूलों को 15 हजार रुपये, प्राइमरी स्कूल को 5 हजार रुपये और सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 25 हजार रुपये की राशि दी जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के गठन के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इसके साथ ही स्कूलो में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने को लेकर भी स्कूलों को सूची भेजी गयी है. भेजी गयी सूची के अनुसार इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं या नहीं, इसकी समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जायेगी. अलग-अलग प्रखंड के बीपीएम की ओर से प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी. इसके साथ ही इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत आयोजित गतिविधियों से संबंधित 10 से 12 फोटोग्राफ और एक से दो मिनट का वीडियो जिला शिक्षा कार्यालय को भेजना अनिवार्य होगा.

इको क्लब फॉर मिशन लाइफ में 11 थीम पर आधारित गतिविधियां होंगी आयोजित

राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये जल जीवन हरियाली मिशन और इसके उद्देश्य से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिये इको क्लब फॉर मिशन लाइफ में 11 थीम निर्धारित की गयी हैं. निर्धारित थीम के आधार पर सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करायी जायेंगी. इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत स्कूलों में जनवरी 2025 से मार्च माह तक आयोजित होने वाली शैक्षणिक गतिविधियों की सूची सभी स्कूलों को भेज दी गयी है. इसमें जनवरी माह का विषय स्वास्थ जीवनशैली अपनाएं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें