देश मे लगातार बढ़ती महँगाई और पेगासस जासूसी मामले को लेकर आज युवा कांग्रेस ने पटना की सड़कों पर सदाकत आश्रम से विधानसभा मार्च निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं विधानसभा मार्च को पुलिस ने राजापुल के पास रोक दिया तो कार्यकर्ता सड़को पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे, जिस कारण काफी समय तक सड़को पर लंबा जाम लगा रहा. बता दें कि पेगासस जासूसी मामले में राहुल गांधी के नाम आने के बाद से ही कांग्रेस हमलावर है और जांच की मांग कर रही है.
वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी समझाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल सहिक कई नेता को गिरफ्तार कर लिया. इधर गिरफ्तारी के बाद गुंजन पटेल ने ट्वीट कर लिखा, ‘तानाशाही चरम पर है. तुम्हारी जेल की दीवारें न तो कल हमारी आवाज़ों को कैद कर पाई थी और न आज कर पाएगी. विधानसभा घेराव के दौरान मुझे और मेरे बिहार यूथ कांग्रेस के साथियों को गिरफ्तार कर लिया.’
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) July 29, 2021
पेगासस पर दिल्ली से पटना तक हंगामा– बता दें कि पेगासस जासूसी कांड पर राजधानी दिल्ली से लेकर पटना तक सियासत गर्म है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के नाम सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में आज यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पटना में प्रदर्शन किया.
Posted By : Avinish Kumar Mishra