बोरिंग रोड चौराहे पर डायल 112 की गाड़ी के बोनट पर युवकों ने काटा केक, वीडियो वायरल
बोरिंग रोड चौराहे पर डायल 112 की एक गाड़ी के बोनट पर केक काटने का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ युवक केक काट रहे हैं और वहां खड़े पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं.
पटना. बोरिंग रोड चौराहे पर लगी एक डायल 112 की गाड़ी के बोनट पर केक काटने का वीडियो वायरल हुआ है. कुछ युवक गाड़ी पर केक को रख कर काट रहे हैं और हंसी-खुशी का माहौल है. केक कटने के बाद युवक ताली भी बजा रहे हैं और वहां खड़े पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं. कुछ पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर भी बैठे हुए हैं. साथ ही उन्हें मना भी नहीं कर रहे हैं. कुछ देर में डायल 112 की एक और गाड़ी पहुंच जाती है. लेकिन उसमें भी तैनात पुलिसकर्मी युवकों को मना नहीं करते हैं. इस वीडियो को कुछ लोगों ने ट्विटर पर डाल दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है. साथ ही कुछ लोग अपने कमेंट में बिहार पुलिस का मजाक भी उड़ा रहे हैं. यह वीडियो कब की है, इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है. लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो देर रात 12 बजे की है और बाजार लोगों से पूरी तरह खाली हो चुका है. साथ ही दुकान भी बंद हो चुके हैं. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सिटी एसपी मध्य चंद्रप्रकाश को जब इस वायरल वीडियो की जानकारी मिली, तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है