रानीतालाब में अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत

रानीतालाब थाना से सटे एनएच 139 पर कनपा पुल के समीप गुरुवार की शाम किसी भारी वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:58 PM

आक्रोशित ग्रामीणों ने आधे घंटे तक जाम कर दी सड़क प्रतिनिध, बिक्रम रानीतालाब थाना से सटे एनएच 139 पर कनपा पुल के समीप गुरुवार की शाम किसी भारी वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीतालाब थाना के बभन कनपा ग्राम के बोधन पासवान का इकलौता पुत्र लालबाबू पासवान (35 वर्ष) संध्या पहर घर से सामान खरीदने के लिए कनपा बाजार निकला था. इसी बीच पुल के समीप किसी भारी वाहन ने उनके बेटे को तरह कुचल दिया, घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिवारवालों को सूचना दी. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. लालबाबू अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. लालबाबू के दो बेटी और एक बेटा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने आधे घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम हटाया. उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि एनएच व मुख्य पथ पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version