मनेर में ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौत, सड़क जाम
patna news:मनेर. लोदीपुर गांव के पास एनएच 30 पर ट्रैक्टर के टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
मनेर. लोदीपुर गांव के पास एनएच 30 पर ट्रैक्टर के टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. बताया जाता है कि लोदीपुर, गंगा टोला निवासी शिवप्रसाद राय का पुत्र हरेंद्र कुमार (32वर्ष) ड्यूटी पर दानापुर के गोला रोड जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर हरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हरेंद्र को परिवार के लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां उसकी इलाज के दौरान मौत ही गयी. मौत के बाद आक्रोश में लोगों ने लोदीपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को बाधित कर दिया. इधर सूचना के बाद विधायक भाई वीरेंद्र ने अस्पताल व पोस्टमार्टम केंद्र पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. जाम करीब एक घंटे तक सड़क रहा.छात्रा को वाहन ने मारी टक्कर, किया सड़क जाम
बाढ़. बेलछी थाना अंतर्गत एकडंगा गांव में एनएच-30ए पर अज्ञात वाहन ने छात्रा को टक्कर मार दिया. बच्ची सड़क किनारे स्थित मध्य विद्यालय एकडंगा में पढ़ने जा रही थी. जख्मी की पहचान पीहू कुमारी (5वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने रोड पर ब्रेकर देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पीहू मध्य विद्यालय एकडंगा में पढ़ने जा रही थी. उसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने उसे टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने एनएच-30ए पर ब्रेकर देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम समाप्त कराया.सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
फतुहा. मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल दनियावां थाना के निमी गांव निवासी शंकर मिश्री के पुत्र दिलखुश कुमार (19वर्ष) की मौत बुधवार को पटना में निजी अस्पताल में हो गयी. विदित हो कि मंगलवार को नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र हेमन बिगहा के पास स्कॉर्पियो और मारुति की टक्कर में दिलखुश घायल हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है