स्नान करने के दौरान गंगा में डूबने से युवक की मौत
गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी चंदन कुमार की मौत हो गयी.
दानापुर. गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी चंदन कुमार की मौत हो गयी. 36 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को नदी से बरामद किया है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह मजदूरी करने गया था. इसी दौरान खासपुर पंचटोला रानी के बंगला घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से चंदन की मौत हो गयी. चंदन अपने मामा मोहन साव के घर दाउदपुर में रहता था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था और देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो पता चला कि दोपहर में एक दोस्त के साथ चंदन खासपुर पंचटोला स्थित रानी के बंगला घाट स्नान करने गया था. युवक के डूबने की सूचना मनेर थाना के साथ ही एसडीआरएफ़ की टीम को दी गयी. 36 घंटे बाद एसडीआरएफ़ की टीम ने गुरुवार की सुबह उसका शव गंगा से बरामद किया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बंगला घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया था. एसडीआरएफ़ की टीम और स्थानीय गोताखोर की मदद से गुरुवार को युवक का शव गंगा से बरामद किया गया.