फतुहा-पटना फोरलेन पर हादसे में युवक की मौत

patna news: फतुहा . फतुहा-पटना फोरलेन पर दौलतपुर गांव के सामने ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के हिलसा के गुलनी गढ़ गांव निवासी मिथिलेश सिंह के 32 वर्षीय पुत्र शिव शंकर उर्फ मुन्ना कुमार के रूप मे हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:30 AM

फतुहा . फतुहा-पटना फोरलेन पर दौलतपुर गांव के सामने ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के हिलसा के गुलनी गढ़ गांव निवासी मिथिलेश सिंह के 32 वर्षीय पुत्र शिव शंकर उर्फ मुन्ना कुमार के रूप मे हुई है. नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गढ़ निवासी मिथलेश सिंह का पुत्र शिवशंकर कुमार उर्फ मुन्ना कुमार फतुहा अपने दोस्त के घर से रविवार सुबह बिहटा किसी काम से जा रहा था फतुहा-पटना फोरलेन पर दौलतपुर गांव के सामने ट्रक ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. शिव शंकर के दो बच्ची और एक बेटा है. ट्रक का टायर फटा, दूसरे ट्रक से टकराया, चालक घायल बिहटा. शनिवार देर रात्रि आइआइटी थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के समीप टायर फरने से ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया. आसपास के मौजूद लोगों ने ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त किया. चालक की पहचान वैशाली जिला के फुलवरिया निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. ट्रैक्टर की चपेट में आयी महिला की मौत दुल्हिनबाजार. दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव निवासी मनीष कुमार की 34 वर्षीय पत्नी कविता देवी किसी काम से शनिवार की शाम ऑटो से मसौढ़ी जा रही थी. उसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ऑटो के करीब से गुजरा. इस दौरान ऑटो पर पैर बाहर कर बैठी कविता देवी ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. वह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी. घायल कविता देवी की मौत पटना से जाते समय रास्ते में हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला की एक बच्ची व एक बच्चा है. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत बिहटा. शनिवार की देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के मनेर रोड स्थित देवकुली बाजार के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुसेपुर गांव निवासी देवेंद्र राय के पुत्र पंकज राय के रूप में हुई. बताया जाता है कि पंकज राय पहले कार से अपने परिवार के कुछ लोगों को वर्तमान घर श्रीरामपुर पहुंचाया, उसके बाद बाइक से अपने गांव मुसेपुर जा रहा था तभी हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version