सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घंटे सड़क जाम

गोरखड़ी मोड़ के पास 139 बाइपास पर शनिवार की शाम 6:30 बजे के करीब एंबुलेंस और बुलेट में टक्कर में बुलेट सवार गोरखरी गांव निवासी मदन सिंह के बेटे रितेश कुमार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:36 PM

बिक्रम. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरखड़ी मोड़ के पास 139 बाइपास पर शनिवार की शाम 6:30 बजे के करीब एंबुलेंस और बुलेट में टक्कर हो गयी. हादसे में बुलेट सवार दो लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया वहां से दोनों को एम्स रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने गोरखरी गांव निवासी मदन सिंह के बेटे रितेश कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि राकेश का इलाज चल रहा है. घटना की खबर सुनकर गोरखरी गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे बिक्रम-नौबतपुर 139 सड़क मार्ग लगभग 8 किलोमीटर तक जाम लग गया. ग्रामीणों ने बताया कि औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल का एंबुलेंस पटना से एक मरीज को पहुंचा औरंगाबाद की ओर लौट रही थी तभी गोरखरी गोलंबर व बिक्रम तिमुहानी के बीच बुलेट को ठोकर मार दिया. हादसे के बाद चालक व एक और स्टाप वाहन छोड़कर फरार हो गये. साथ ही ग्रामीणों ने बताया की पुलिस बालू लदी वाहनों से अवैध वसूली करते है जिसके कारण सड़क जाम हो जाती है इसी बीच वाहन चालक पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार से वाहन को भागते हैं. जिसके कारण आये दिन सड़क हादसा होता है. सांसद राम कृपाल यादव ने घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांग पर गोलंबर के विस्तार के लिए अधीक्षण अभियंता से बात की. करीब तीन घंटे समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version