गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, लापता

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवक डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 12:20 AM

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवक डूब गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिकाबगंज मुहल्ला निवासी अवधेश राय का 18 वर्षीय पुत्र राकेश दो दिन पहले गंगा स्नान के लिए आया था. गंगा स्नान के दौरान वह गंगा में डूब गया. घटना के काफी देर बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली. इसके बाद परिजन व मुहल्ले के लोगों के साथ गंगा तट पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान एक नाविक ने डूबते देखा था. इसके बाद मालसलामी थाना को भी सूचना दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ की मदद से डूबे युवक की गंगा में सर्च आपरेशन चलाया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. हालांकि परिजनों की ओर से डूबे युवक की तलाश में नाविकों के साथ गंगा में सर्च ऑपरेशन दो नाव से चलाया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि पुलिस सहयोग करे तो डूबे का शव मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version