कैंपस : सेंट जेवियर्स में मनाया गया जेस्ट कार्यक्रम
दीघा स्थित सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में जेवियर्स यूथ फेस्टिवल, जेस्ट कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया
फोटो है, संवाददाता, पटना दीघा स्थित सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में जेवियर्स यूथ फेस्टिवल, जेस्ट कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कॉलेज गान और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर अभ्यानंद (पूर्व डीजीपी बिहार पुलिस) थे. इस मौके पर प्राचार्य फादर डॉ मार्टिन पोरस एसजे ने अपने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. जेस्ट कोर कमेटी की सदस्य प्रिया मनीष कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उनके साथ सभी दिशा निर्देश साझा किये. किंग सेंट जॉन इंस्टीट्यूट ने जेस्ट 2024 के सभी प्रतिभागियों के लिए एक सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से छात्रों का मन और व्यक्तित्व और निखरता है. जेस्ट 2024 के दूसरे दिन एकल नृत्य से लेकर एकल गायन, रैप, पेंटिंग, गेमिंग, कोडिंग, कविता, भाषण और फैशन शो जैसी कई प्रतियोगिताएं की गयीं. क्लासिकल डांस की विजेताओं में डॉन बॉस्को अकादमी की स्वीटी गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया, एसएक्ससीएमटी की आयशा अहमद दूसरे स्थान पर रहीं और बाल्डविन एकेडमी की उदिता आर्य ने तीसरा स्थान हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है