संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन 30 नवंबर से दो दिसंबर तक गांधी मैदान, लखीसराय में होगा. इसका उद्घाटन वे करेंगे. इस युवा उत्सव में सभी जिलों से आये लगभग 2000 से अधिक एकल एवं दल कलाकार, विज्ञान मेला के विजेताओं के बीच 19 कला विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. गठित निर्णायक दलों द्वारा उनका चयन किया जायेगा. यह महोत्सव बिहार के सभी जिलों के प्रतिभाशाली युवाओं को एक मंच पर लाकर उनकी कला और संस्कृति को समर्पित एक अद्वितीय उत्सव बनेगा. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 2023 में इसका आयोजन छह से आठ दिसंबर तक सारण और 2022 के राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 8-9 जनवरी 2023 में मुजफ्फरपुर में कराया गया था. राष्ट्रीय स्तर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभअवसर 12 जनवरी को इसका आयोजन कराया जाता है. स्वयं प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम से जुड़ते हैं और युवाओं का उत्साहवर्धन करते हैं. इसमें सभी जिलों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है