फुलवरीशरीफ. गौरीचक थाना के बलुआचक में बच्चों के बीच मछली मरने को लेकर विवाद में बड़े आमने-सामने हो गये. इस दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. मारपीट में जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान एनएमसीएच में मौत हो गयी. इस पर परिवार के लोग और गांव वालों ने मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया. पत्नी ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ गौरीचक थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. मृतक के परिवार वाले पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पवित्र बिंद के बच्चे और गांव के दूसरे बच्चों के बीच मछली मारने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस मारपीट में कुछ लोगों ने पवित्र बिंद की लाठी-डंडों से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इलाज के लिए उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां 6 दिनों बाद सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. पवित्र बिंद 45 साल बलुआ चौक गांव के रहने वाले नकुल बिंद का बेटा था. वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि पवित्र बिंद ने पहले दूसरे गुट के एक बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी थी जिसके फलस्वरूप इस घटना में पवित्र बिंद की पिटाई की गयी. पुलिस मामले की हर पहलू पर तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है