13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के गुलाबबाग में चाकू के हमले से घायल युवक की मौत, किया जाम

भोज खा कर लौट रहे एक युवक की बाढ़ के गुलाबबाग चौक के पास तीन दिन पहले कुछ अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया था.

प्रतिनिधि, बाढ

भोज खा कर लौट रहे एक युवक की बाढ़ के गुलाबबाग चौक के पास तीन दिन पहले कुछ अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया था. उसे गंभीर अवस्था में पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया.

वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक चिंटू साव को पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं. ग्रामीणों की मानें तो वे एक मात्र कमाने वाले व्यक्ति थे. मौके पर थाना प्रभारी पहुंच कर परिजनों को समझाया-बुझाया व पूछताछ की. थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व के विवाद के कारण ही अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने रही है और उसकी पहचान की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.

इधर, मौत के बाद जैसे ही शव घर पर पहुंचा, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग 4:00 बजे के आसपास 45 मिनट के लिए एनएच 31 को गुलाब बाग चौक के पास जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार दलबल के पहुंचे और ग्रामीण और परिजनों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें