Patna News : पैसे नहीं लौटाने पर युवक को किया अगवा, 24 घंटे में मुक्त, दो गिरफ्तार

70 हजार रुपये नहीं लौटाने पर एक युवक को दो भाइयों ने तीन दोस्तों के साथ मिल कर अगवा कर लिया, जिसे पुलिस ने 24 घंटे में मुक्त करा लिया और आरोपित दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. तीन अन्य मौके से फरार हो गये.

By SANJAY KUMAR SING |

संवाददाता, पटना : पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपह्रत युवक को बरामद कर दो आरोपित भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पल्सर बाइक भी बरामद की गयी है. रविवार को सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि बीते शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि विजय नगर रोड स्थित आस्था भवन के पास से एक युवक को चार से पांच लोग जबरदस्ती कार में बैठा कर कहीं ले गये हैं. उसके साथ मारपीट भी कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक टीम बना कर छानबीन शुरू की. छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि कार सवार युवक को बैठा कर हाउसिंग कॉलोनी, भूतनाथ रोड ले गये. तकनीकी अनुसंधान के बाद अपहरणकर्ताओं का लोकेशन हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक मकान में मिला, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गया के मऊ निवासी दो भाई देवराज और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना में शामिल तीन अन्य अपराधी ब्रेजा कार लेकर फरार हो गये. मकान के एक कमरे से अपह्रत युवक ओम भारती को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. ओम मूल रूप से आरपीएस मोड़ का रहने वाला है.

70 हजार रुपये नहीं लौटाने पर कार में बैठा कर ले गये

मिली जानकारी के अनुसार ओम भारती की पत्नी असम के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है. गिरफ्तार दोनों भाई स्टूडेंट हैं और पढ़ाई करते हैं. दोनों वर्तमान में हाउसिंग कॉलोनी में रह रहे हैं. पूछताछ में पता चला कि दोनों भाइयों ने ओम को 70 हजार रुपये दिये थे. पैसा मांगने पर ओम बार-बार टाल-मटोल कर रहा था. बार-बार पैसा मांगने के बावजूद जब ओम ने पैसा नहीं लौटाया, तो दोनों भाइयों ने दोस्तों संग मिलकर अपहरण की योजना बनायी. इसके बाद ओम को देवराज ने बहल-फुसलाकर पत्रकार नगर थाने के विजय नगर के पास बुलाया. जैसे ही वह वहां पहुंचा, दोनों भाइयों ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर मारपीट करते हुए उसे ब्रेजा कार में बैठा लिया. फिलहाल इस मामले में तीन लोग फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कार का नंबर का पता चल चुका है.

तीन भाइयों ने युवक को बनाया बंधक, 75 हजार रुपये ट्रांसफर करवाये

पटना. कंकड़बाग थाने के शिवाजी पार्क के गेट के पास लेन-देन के विवाद में युवक सुजीत कुमार से मारपीट कर उसे बाइक पर जबरन बैठा कर फरार हाे गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंचशिव मंदिर के पास छापेमारी कर इस घटना में शामिल तीन भाइयाें-गाैतम प्रकाश, विक्की कुमार और संजू कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. उनसे एक बाइक व दाे माेबाइल फोन बरामद किये गये. सुजीत नालंदा के चंडी का निवासी हैं. यहां कुरथाैल में रहता है. गिरफ्तार गाैतम व उसके दाे भाई कंकड़बाग में रहते हैं. पकड़ने के बाद तीनाें भाइयाें ने सुजीत से 75 हजार ट्रांसफर करवाये. इसके बाद सुजीत के माेबाइल से उसके मालिक से और रकम की मांग की जा रही थी. आराेपिताें का कहना है कि तीन लाख रुपये बकाया थे. सुजीत का कहना है कि ऐसी काेई बात नहीं है. सदर एएसपी का कहना है कि पाैंजी स्कीम और रेपिड मार्केटिंग में कराेड़ाें की हेराफेरी की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By SANJAY KUMAR SING

SANJAY KUMAR SING

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >