मनेर में चचेरे भाई के सिर पर धारदार हथियार से वार युवक ने की हत्या

ब्यापुर में एक 58 वर्षीय मजदूर की सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. हत्या की आशंका उसके ही साथ रहे चचेरे भाई पर पुलिस कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:07 AM

मनेर. थाना क्षेत्र के ब्यापुर में एक 58 वर्षीय मजदूर की सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान धुरी बिंद पिता कमलेश बिंद पुरवा थाना ओकरी जिला जहानाबाद निवासी के रूप में हुई है. हत्या की आशंका उसके ही साथ रहे चचेरे भाई पर पुलिस कर रही है. जानकारी के अनुसार, धुरी बिंद और उसका चचेरा भाई महादेव बिंद दोनों हर वर्ष गेहूं की कटाई के सीजन में गांव-गांव घूम कर गेहूं की कटाई करता था और किसी निश्चित जगह पर जाकर सो जाता था. फिलहाल पांच दिनों से इसी गांव के आसपास बयापुर में ही काम कर रहे थे और यहीं अजय सिंह के दालान में आकर सो जाते थे. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों भाई शुक्रवार को नशे में देर रात तक आपस में झगड़ा और गाली-गलौज कर रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर धुरी के चचेरे भाई महादेव बिंद ने सोये हालत में धूरी की कनपटी में कोई नुकीला चीज घुसा कर हत्या कर दी है. इधर मकान मालिक अजय सिंह का कहना है कि दोनों भाई किसी किसान के यहां काम कर शाम में मेरे दलानी में सो जाते थे. हम लोगों का घर यहां से 50 मीटर की दूरी पर है. जब अपने दलानी पर सुबह आये तो देखेा कि एक भाई सोया हुआ है, जबकि दूसरा भाई लापता है. जब उसे जगाने का प्रयास किया गया तो पाया कि उसकी हत्या कर दी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि धुरी बिंद की हत्या की घटना से पूर्व दोनों भाइयों ने आपस में झगड़ा व कहासुनी की थी. घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई महादेव बिंद पर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. किसी नुकीले हथियार से कनपटी गर्दन के पास वार कर हत्या की गयी है. फिलहाल परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version