मोकामा में युवक की गला दबा कर हत्या, दोस्तों पर आरोप
मोकामा. मोकामा थाना अंर्तगत पंचमहला में 33 वर्षीय रंजन कुमार की हत्या गला दबाकर कर दी गयी. वहीं शव को झाड़ी में फेंक दिया गया.
मोकामा. मोकामा थाना अंर्तगत पंचमहला में 33 वर्षीय रंजन कुमार की हत्या गला दबाकर कर दी गयी. वहीं शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. यह घटना बुधवार को घटी. शाम के वक्त झाड़ी में पड़े शव को देखकर लोगों ने परिजनों को सूचना दी. मृत युवक विमलदेव राम का पुत्र था. दोस्तों पर हत्या का शक है. कयास लग रहा है कि आपसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि रंजन सुबह में घर से निकला था. वहीं शाम तक वापस नहीं लौट सका. परिवार के लोग उसे ढूंढ रहे थे. इसी बीच सूचना मिली की रंजन का शव घर से थोड़ी दूर फेंका हुआ है. शव को उठाकर परिजन घर पर ले आये. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पांव में भी जख्म के निशान थे. पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने ही रंजन को मार डाला. वहीं उसकी सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट और मोबाइल फोन भी लूट लिया गया. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोप के बाद मृतक के दोस्तों के घर पर दबिश दी गयी. लेकिन सभी घर छोड़कर फरार थे. इसको लेकर दोस्तों पर हत्या का संदेह गहरा गया है. ग्रामीणों की माने तो सुबह में रंजन अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था. दोस्तों से विवाद की बात भी ग्रामीण बता रहे हैं. फिलहाल इस घटना के बाद मुहल्ले में तनाव का माहौल बन गया है. जिसको लेकर पुलिस की गतिविधि तेज हो गयी है. इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वृद्ध पिता ने बताया कि जरूरी काम से घर से बाहर निकला था. शाम में पुत्र की हत्या की मनहूस खबर मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है