बिहार के युवाओं को रोजगार में मिलेगी सहायता : मंत्री
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की मौजूदगी में शनिवार को शिक्षा विभाग एवं क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज) हैदराबाद के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.
शिक्षा विभाग व क्रिस्प के बीच हुआ एमओयू संवाददाता, पटना शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की मौजूदगी में शनिवार को शिक्षा विभाग एवं क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज) हैदराबाद के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव तथा क्रिस्प की ओर से आर सुब्रहमण्यम् ने हस्ताक्षर किया. मंत्री ने कहा कि यह एमओयू बिहार राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच कौशल विकास पर कार्य करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. कौशल विकास के कोर्सेज अभी कुछ चुने हुए महाविद्यालयों से प्रारंभ किया जायेगा. साथ ही, नौजवान पीढ़ी को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने कहा इस कार्य के लिए हर संभव सहायता और आर्थिक सहायता सहित उपलब्ध की जायेगी. इस समझौते से छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के आस-पास के औद्योगिक प्रतिष्ठानों,व्यवसायों और गतिविधियों से जोड़ते हुए इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे. मौके पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, प्राचार्य, निदेशक, उच्च शिक्षा एवं श्री आर. बाला प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है