मसौढ़ी. पुलिस शनिवार की रात नगर के दाउदपुर मुहल्ले में अपराध की योजना बना रहे एक युवक को पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया. हालांकि फरार बदमाश की पहचान पुलिस ने कर ली है. बता दें कि गिरफ्तार युवक पिछले माह नगर के संघतपर मुहल्ले के एक ग्रामीण चिकित्सक से मांगी गयी रंगदारी नहीं मिलने की वजह से चिकित्सक के साथ मारपीट व उसकी क्लिनिक में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. रविवार को पूछताछ के बाद पुलिस गिरफ्तार युवक सह दाउदपुर मुहल्ला निवासी लालबाबू दास उर्फ फुलेना रविदास का पुत्र रंजन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि फरार उसके एक अन्य साथी थाना के महादेवपुर निवासी पवन कुमार के घर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन वह घर से फरार था. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि रंजन के उपर मसौढ़ी थाना में पूर्व से तीन अलग-अलग मामले दर्ज है.
नशे में धुत लखीसराय का युवक गिरफ्तार
मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी-22 के मसौढ़ी थाना स्थित नउआबाग गांव के पास बीते शनिवार की देर शाम नशे में धुत कार सवार एक युवक को गश्त कर रही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक लखीसराय के सत्तर मुहल्ला निवासी शशि पासवान का पुत्र रामाश्रय कुमार खुद मसौढ़ी कैसे पहुंचा इसकी जानकारी उसे नहीं थी. रविवार को पुलिस रामाश्रय कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि शनिवार की देर शाम कार पर सवार रामाश्रय कुमार नउआबाग गांव के पास एनएच पर कार को इस तरह चला रहा था, जिससे दुर्घटना की आशंका प्रबल हो गयी थी. गश्त पुलिस जब रोकना चाहा तो वह कार को नहीं रोक, कार और तेज गति से चलाने लगा. बताया जाता है कि इस दौरान कार अन्य दो तीन वाहनों से टकराने से बच गया. बाद में पुलिस किसी तरह उसे रोका. कार रुकने के बाद कार चला रहा रामाश्रय कुमार नशे में धुत था और उसे यह भी नहीं पता था कि वह मसौढ़ी कैसे आ गया और कहां जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है