गया से पिंडदान कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत
मोकामा बाइपास में हादसे में गया से पिंडदान कर लौट रहे मुकेश झा (31वर्ष) की जान चली गयी.
मोकामा. मोकामा बाइपास में हादसे में गया से पिंडदान कर लौट रहे मुकेश झा (31वर्ष) की जान चली गयी. यह हादसा सोमवार की सुबह में हुआ. युवक नागदा मधुबनी का निवासी था. इस हादसे में कार सवार पांच अन्य लोग घायल हो गये. जिसमें मुकेश कुमार, बालकृष्ण, सोनू झा, ललन झा और चालक अजीत कुमार मंडल शामिल हैं. घायल लोग भी मधुबनी के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग गया से पिंडदान कर घर लौट रहे थे. मोकामा बाइपास में ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे अनियंत्रित होकर कार पीछे से ट्रक में जा टकराई. इस हादसे में चालक समेत कार सवार घायल हो गये. घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया. जबकि अन्य घायलों को रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है