संवाददाता, पटना युवा राजद की दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार को प्रारंभ हुई. उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया. वहीं,कार्यशाला में चर्चित बुद्धिजीवियों का स्वागत एवं उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यशाला को प्रो संजय कुमार सीएसडीएस, दिल्ली, प्रो सुकुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय ,प्रो उज्वल सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय, जी करुणानिधि महासचिव अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग इम्प्लाइज फेडरेशन, जयशंकर गुप्ता पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक ने विभिन्न मुद्दों जैसे कि चुनावी प्रक्रिया में प्रबंधन, डिजिटल मीडिया का उपयोग और बहुजन नायकों पर परिचर्चा करायी. कार्यशाला की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने की, जबकि संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो नवल किशोर यादव एवं प्रो सुबोध मेहता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है