युवा राजद की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने हर राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक बदलाव में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए आज की परिस्थितियों में युवाओं से आगे आने का आह्वान किया है.
संवाददाता,पटना राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने हर राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक बदलाव में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए आज की परिस्थितियों में युवाओं से आगे आने का आह्वान किया है. श्री सिंह ने बदली हुई परिस्थितियों में प्रदेश के समग्र विकास के लिए युवा नेतृत्व को आज की अनिवार्यता बतायी. उन्होंने यह बातें युवा राजद की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए रविवार को कही हैं. समापन सत्र को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी एवं राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने भी संबोधित किया. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में छनकर आयी बातों को निचले स्तर पर ले जाने के लिए अनुमंडल स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. कहा कि युवा राजद द्वारा प्रत्येक बूथ पर कम -से- कम एक सक्रिय सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया है. बताया कि आगामी 15 मार्च को पटना में राज्यस्तरीय युवा समागम का आयोजन किया जायेगा.कार्यशाला के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. प्रतिभागियों की तरफ से पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये. दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो सुधा सिंह ने अवसर में हिस्सेदारी, महिला एससी,एसटी और ओबीसी का प्रतिनिधित्व विषय पर अपने विचार रखे. जेएनयू के प्रो एनपी राणा ने जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय, प्रो प्रवीण झा ने बिहार की राजनीति और अर्थनीति में युवा संवाद की जरूरत को रेखांकित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है