नौबतपुर. पिपलावां थाने के बकुआं गांव के समीप पुनपुन नदी किनारे 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक बिपिन कुमार पिपलावां थाने के गोआए गांव निवासी जयंत मिस्त्री का पुत्र था. वह पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से 30 जनवरी से लापता था. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है. इसे लेकर उसकी पत्नी काजल कुमारी ने 31 जनवरी को बेऊर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. घटना का कारण गांव की ही एक युवती से प्रेम विवाह करना बताया जा रहा है. शनिवार दोपहर गांव के कुछ लड़के बकरी चराने पुनपुन नदी किनारे गये तो झाड़ी में युवक का शव देखा. लड़कों ने जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद बकुआं और आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. सूचना पर पिपलावां थाने की पुलिस पहुंची. हत्या कब हुई किसी ने नहीं देखा. लेकिन शव को देखने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या शुक्रवार की रात हुई है. उसकी दाहिनी आंख और सिर में दो गोली मारी गयी है.घटनास्थल से खून से सना एक डंडा भी बरामद किया गया है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि गोली मारने से पहले उसके सिर पर डंडे से प्रहार किया गया है. बिपिन दो भाइयों में छोटा था, बड़े भाई नवीन कुमार उर्फ दीपू ने बताया कि साल भर पूर्व बिपिन ने गांव की ही एक युवती से अंतरजातीय विवाह किया था. इसे लेकर युवती के परिजनों ने जान मारने की धमकी दी थी. डर के मारे वे लोग घर में ताला बंद कर पटना चले गये. पिता कहीं अन्यत्र कमाने चले गये और वे दोनों भाई और भावज बेऊर के हरनीचक में किराये के मकान में रहकर कारपेंटर का काम कर जीवन यापन कर रहे थे. भावज छह माह की गर्भवती है. बिपिन कॉल पर जाकर कारपेंटर का काम करता था. 30 जनवरी को किसी ने कॉल कर काम करने के लिए बुलाया था. इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है