वर्चस्व को लेकर युवक को मारी गोली, एनएच जाम कर किया हंगामा
मोकामा थाने के शिवनार में सोमवार की दोपहर 22 वर्षीय युवक रौशन कुमार को गोली मार दी गयी. घटना
मोकामा. वर्चस्व को लेकर मोकामा थाने के शिवनार में सोमवार की दोपहर 22 वर्षीय युवक रौशन कुमार को गोली मार दी गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वारदात के विरोध में तीन घंटे तक एनएच 31 को जाम कर दिया और वारदात को अंजाम देने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे लोगों को एनएच से हटाया. जानकारी के अनुसार, रौशन बांसबाड़ी में बैठा हुआ था. इसी बीच दो युवक आ धमके और गाली-गलौज करते हुए रौशन को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी. गोली रौशन की बांह में लगी. घटना के बाद फायरिंग करने वाले बदमाश फरार हो गये. घायल युवक को मोकामा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, वहां से बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलने पर मुहल्ले के लोग जुट गए और एनएच पर बांस-बल्ला लगाकर यातायात बाधित कर दिया. महिलाएं सबसे ज्यादा आक्रोशित थी. मामला बिगड़ता देख हाथीदह, घोसवरी, बाढ़ आदि थानों से पुलिस बल मंगाया गया और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. पुलिस का कहना है कि फायरिंग में घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक माह पहले मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव था. वर्चस्व जमाने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है