युवाओं को दिया जाये आवेदन का मौका- तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि वह बीपीएससी के सर्वर को एक दो दिन के खोले, ताकि युवा बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:00 AM

संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि वह बीपीएससी के सर्वर को एक दो दिन के खोले, ताकि युवा बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकें. उन्हें आवेदन का मौका मिलना चाहिए. कहा कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान सर्वर ठप हो जाने की वजह से तमाम अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गये थे. लिहाजा उन्हें आवेदन का मौका मिलना चाहिए. —————– तेजस्वी यादव कोलकाता रवाना—बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोलकाता रवाना हो गये हैॅं. वे वहां नितांत निजी यात्रा पर गये हैं. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव वहां पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिल सकते हैं. कुछ दिन रुकने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जायेंगे. जहां 13 दिसंबर को पार्टी के सांसद अभय कुशवाहा की बेटी की शादी समारोह में शिरकत करेंगे. उसके बाद वह पटना लौटकर 15 तारीख से निर्धारित अपनी संवाद यात्रा में शिरकत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version