संवाददाता,पटना प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सदाकत आश्रम में संपन्न हुई. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि युवा विरोधी और कुशासन की सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकेने की दिशा में संगठन को मजबूत बनाये. उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं की विरोधी है. युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलंद आवाज बनकर आने वाले दिनों में सड़कों पर संघर्ष करें. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में एक महीने के अंदर नीट, अग्नीवीर , पुल बहने जैसे सभी मुद्दों कों लेकर हर जिला मुख्यालय में घेराव का निर्णय लिया गया. मॉनसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा का विशाल घेराव व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में लाल बाबू लाल, दौलत इमाम,चंदन यादव, शरीकुज्जमा फारूकी उर्फ खुर्रम, खुशबू कुमारी, करूण नंदन पासवान,विकास कुमार झा, डा आलोक कुमार, रूद्रमा आर्या, विशाल यादव, सोनू अग्रवाल विवेक कुमार चैबे,विकास सिंह, रीचा सिंह के अलावे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है